"डूबा" एक काल्पनिक कहानी है। कहानी के अनुसार डूबे एक प्रकार के दावन है जो सामान्यतः नदियों में रहते है। यह कहानी लोगों का डूबों के चंगुल में फसने, उनका शिकार होने और उनसे मुकाबला करके समाज को इन भयानक राक्षसों से बचाने की है।
कहानी में डूबों की शक्ति के साथ साथ उनके इहिहास और वर्तमान में आने के कारण को भी बताया गया है। कहानी का उद्देश्य सिर्फ पाठकों का मनोरंजन करना है।